गोरखपुर, नवम्बर 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वी यूपी में सर्दी ने दस्तक दे दी है। पारा रिकॉर्ड स्तर पर नीचे लुढ़क चुका है। मौसम सर्द होते ही चिड़ियाघर के वन्यजीवों की डाइट बदल गई है। अब उन्हें बदली हुई खुराक दी जा रही है। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में रहने वाले पशु-पक्षियों के डाइट में परिवर्तन किया गया है। चिड़ियाघर में करीब 275 से अधिक वन्यजीव हैं। गैंडे के भोजन में अब गन्ना, शकरकंद, बरसीम की मात्रा बढ़ाकर दी जा रही है। पक्षियों को दिए जाने वाले दाने की मात्रा बढ़ाई गई है। उनको पानी कम दिया जा रहा है जिससे सर्दी का असर उन पर न पड़े। हिरन व अन्य शाकाहारी जीव को भोजन के साथ गुड़ दिया जा रहा है। बाघ और शेर को प्रतिदिन 14 किग्रा मीट दिया जा रहा है। तेंदुआ व लकड़बग्घा का भोजन चार किग्रा से बढ़ाकर पांच किग्रा कर दि...