शामली, दिसम्बर 20 -- चौसाना। दिसंबर माह में बढ़ती ठंड के कारण आठ दिनों से लगातार रात्रि मे पाला पड रहा है, जिसके बाद सर्दी के कारण क्षेत्र की गावो में जनजीवन प्रभावित हो गया है। सर्दी की तेज लहर के कारण सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा, जिससे सुबह-सुबह आवाजाही में काफी दिक्कतें आईं। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को रास्ता तय करने में मुश्किलें आईं, जिससे दुर्घटनाओं के खतरे की वजह से वाहन रेंगते दिखे।शनिवार को सूर्यदेव के दर्शन नही हो सके। इसके साथ ही, चौसाना कस्बे के बाजारों में सर्दी का असर साफ देखा गया। दिनभर की हलचल में कमी आई और अधिकांश दुकानदारों के पास ग्राहकों की कमी देखी गई। लोग घरों से बाहर कम ही निकले, जिसका असर व्यवसायों पर पड़ा। छोटे दुकानदार और बाजार के कर्मचारी ठंड से बचने के लिए आग के चारों ओर इकट्ठे होते नजर आए।स्कूलों में भी बच्...