संभल, नवम्बर 26 -- जैसे-जैसे संभल में सर्दी अपना असर गहरा रही है। वैसे-वैसे शहर के बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है। सुबह-शाम की ठिठुरन से बचने के लिए लोग दुकानों का रुख कर रहे हैं। स्थिति यह है कि मंगलवार को कपड़ों की दुकानों पर खासी भीड़भाड़ देखने को मिली। जनपद में सर्दी बढ़ने के साथ गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ने लगी है। गर्म कपड़ों की दुकानों पर बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सभी की चहल-पहल देखने को मिली। खासतौर पर बच्चों के लिए रंग-बिरंगी जैकेटें और कार्टून प्रिंट हूडीज़ खूब पसंद की जा रही हैं। वहीं युवा वर्ग ट्रेंडी बंडी, स्टाइलिश जैकेट और हूड खरीदने में सबसे आगे दिखा। महिलाओं के बीच ऊनी स्वेटर, शॉल और फर जैकेट की मांग बढ़ी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार सर्दी बढ़ने के कारण बिक्री में अचानक उछाल...