अयोध्या, दिसम्बर 15 -- रुदौली,संवाददाता। सर्दी का सितम जारी है। एक तरफ आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है वहीं नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते नगर की जनता ठिठुरने को मजबूर हैं। नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के बीच कथित समन्वय की कमी व निष्क्रियता का खामियाजा सीधे आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि दिसंबर के मध्य तक भी नगर के वार्डों में न तो अलाव की समुचित व्यवस्था हो पाई है और न ही जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा सके हैं। गौरतलब है कि 28 नवंबर को हुई नगर पालिका बोर्ड की बैठक में ठंड से राहत के लिए 1500 कुंतल लकड़ी से अलाव जलाने और 6500 कंबल वितरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था। एक पखवारा से अधिक होने बावजूद आज तक यह प्रस्ताव फाइलों में ही उलझा हुआ है और धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है। नग...