हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर सदर अस्पताल में दोपहर के 1 :00 बजे। ओपीडी में सामान्य दिनों की तुलना में कम मरीज दिख रहे हैं। ठंड के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा कम मरीज पहुंचे हैं। हर विभाग में अन्य दिनों की अपेक्षा 20 फीसदी कम मरीज दिखे। बढ़ती ठंड का असर जनजीवन के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। हाजीपुर सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार चल रही सर्द हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है। सुबह-सुबह घने कोहरे और सर्द हवाओं के कारण सदर अस्पताल में सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मौसम में अचानक बदलाव के कारण खांसी, जुकाम और बुखार एवं अन्य मौसमी बीमारियों के मरीज अस्पताल में अधिक आ रहे हैं। सदर अस्पताल में पिछले तीन-चार दिनों से रोजाना करीब 600 से 700 मरीज डॉक्टर से...