पूर्णिया, दिसम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में अतिकुपोषित बच्चों के समुचित उपचार के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्र की सुविधा है। यहां बच्चों को स्क्रीनिंग के बाद भर्ती कर उपचार से लेकर बेहतर पोषण के जरिए स्वास्थ्य को ठीक करने के उपरांत छुट्टी दी जाती है। इस दौरान भर्ती बच्चों और एक अभिभावक को भोजन की सुविधा प्रदान की जाती है। इस सुविधा का लाभ दो स्तरों पर स्क्रीनिंग के जरिए भर्ती होने वाले अतिकुपोषित बच्चों को प्रदान किया जाता है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आउटडोर में पिछले एक वर्ष से स्क्रीनिंग की सुविधा शुरु की गई है। नोडल पदाधिकारी एवं शिशु रोग चिकित्सक डॉ प्रेम प्रकाश बताते हैं कि यहां एक वर्ष में लगभग एक हजार से अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। इस स्क्रीनिंग में आउटडोर के माध्यम ...