बिजनौर, दिसम्बर 22 -- बिजनौर। सोमवार को मौसम ने दिनभर अपना रंग बदला। सुबह के वक्त जिले में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और सुबह की सैर पर निकलने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर सुबह देर तक धुंध बनी रही, जिससे ठंड का असर और ज्यादा महसूस हुआ। हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ा, मौसम ने राहत दी। दोपहर होते-होते धूप निकल आई, जिसने ठंड से राहत पहुंचाई और पूरे दिन मौसम खुशगवार बना रहा। धूप खिलते ही लोगों के चेहरे भी खिल उठे और सर्दी का असर कुछ कम महसूस हुआ। दिन में तेज धूप निकलने से लोग घरों से बाहर निकले। गली-मोहल्लों, चौराहों और खुले मैदानों में लोग धूप सेकते हुए नजर आए। खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए धूप राहत लेकर आई। कई ...