अररिया, दिसम्बर 24 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में पिछले पांच दिनों से जारी शीतलहर के बीच सर्दी, खांसी, बुखार के साथ-साथ कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इन दिनों सरकारी और निजी अस्पतालों में वायरल इंफेक्शन के साथ कोल्ड डायरिया के ज्यादातर मरीज दिख रहे है। इन अस्पतालों में प्रतिदिन दर्जनों मरीज ऐसी शिकायत लेकर इलाज कराने पहुंच रहे हैं। बच्चे हो या बुजुर्ग हर लोगों में इन दोनों वायरल बीमारियों के लक्षण नजर आ रहे हैं। मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में कोल्ड डायरिया से पीड़ित मरीज भर्ती दिखे। बताया जाता है कि कोल्ड डायरिया के कारण ताराबाड़ी के सुकसेना में ईंट भट्ठा में काम करने वाले एक मजदूर के सात माह की बच्ची की मौत हो गई थी, हालांकि कोल्ड डायरिया से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।बताया जाता है कि असम के रहने वाले कु...