झांसी, नवम्बर 18 -- पहाड़ों से लगातार ठंडी हवाओं से मैदान ठिठुर उठे हैं। दिनों-दिन सर्दी के तेवर कड़े होते जा रहे हैं। नवंबर की तीसरे सप्ताह में पलटा मौसम और बेढब हो गया है। मंगलवार को न्यूनतम पारा 10.8 डिग्री पर टिक गया। जो सामान्य से माइनस 3.5 उिग्री रहा। अधिकतम पारा 28.8 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से 2.1 सेंटीग्रेट नीचे रहा। हालांकि दोपहर में धूप ने राहत दी। पर, कमरों का टेम्प्रेचर बेहद लो रहा। जिससे लोग को रजाई-कंबलों की जरूरत पड़ी। शहरी गरम कपड़ों में पैक नजर आए। मंगलवार सुबह 6:36 बजे सूर्योदय हुआ। लेकिन, मौसम का मिजाज काफी सर्द रहा। 8 से 10 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही पछुआ ने शहरियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। मॉर्निंग वॉक को निकले लोगों की संख्या बेहद कम रही। कड़ी सर्दी के बीच शहरी दफ्तर को तैयार हुए तो बच्चे स्कूल को। सुबह पांच बजे क...