झांसी, दिसम्बर 20 -- सर्दी ने तीखा वार किा है। शनिवार दूसरे दिन भी बादलों ने धूप तो कोहरे ने रफ्तार रोकी। जिससे बाहर से आने वाली सब्जी मंडियों में माल कुछ देर से पहुंचा। हालांकि दिन में खिली धूप ने झांसीवालों के चेहरे खिलखिला दिए। पर, न्यूनतम पारा करीब एक डिग्री नीचे सरका और 9 सेंटीग्रेट पर टिका गया। अधिकतम ताप 25 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार की रात जाड़े में जकड़ी रही। 9.30 बजते ही शहर पर धुंध छाने लगा। सर्दी के तेवर काफी कड़े थे। जिससे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मुसाफिरों का बुरा हाल हुआ। शुक्रवार भोर 4 बजे से हल्का कोहरा छाया रहा। ग्रामीण अंचलों में इसकी विजीविलिटी काफी अधिक थी। जिससे झांसी-खजुराहो, शिवपुरी, ललितपुर, कानपुर, ग्वालियर हाइवे पर वाहन लाइट्स ऑन कर खड़े रहे। 6.56 बजे सूर्योदय हुआ। पर, हल्के बादल और...