झांसी, दिसम्बर 22 -- सर्दी तीखा वार करने लगी है। सोमवार भोर चार बजे से तनी कोहरे की चादर ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए तो बादलों ने देरी से धूप को निकलने दिया। इस बीच चल सर्दीली हवाएं तीर सी चुभीं। चढ़ती सर्दी से न्यूनतम पारा 7.8 तो अधिकतम 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। शाम होते ही सर्दी के झटके ने बुंदेलों की काया कंपा दी। रविवार की रात 10 बजे से छाई धुंध सुबह तक बरकरार रही। मऊरानीपुर, बरुआसागर, उल्दन, बंगरा, सकरार, गुरसरांय, मोंठ, चिरगांव में कोहरा कुछ घना रहा। जिससे झांसी-कानपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, ललितपुर, मिर्जापुर हाइवे पर वाहन सड़क किनारे खड़े रहे। कई तो वाहन लाइट्स ऑन कर आगे बढ़े। फिजा में गलन इतनी तीखी थी कि लोगों ने रजाई-कंबलों में दुबकना ज्यादा सही समझा। सुबह 9.30 बजे धुंध छटी, पर सूरज नहीं निकला। सब्जी मंडियां बे-रौनक रहीं। वहीं झांसी सह...