बुलंदशहर, दिसम्बर 7 -- जिले में बढ़ती ठंड ने बच्चों और बुजुर्गों की सेहत बिगाड़नी शुरू कर दी है। निजी और जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक रही। खासकर जुकाम-बुखार, खांसी और पेट दर्द से परेशान मरीजों की तादाद बढ़ी है। पिछले करीब दो सप्ताह से जुकाम-बुखार और सर्दी-खांसी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सुबह-शाम पड़ रही तेज गलन से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस समय ठंड से बचाव बेहद जरूरी है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पंकज उपध्याय ने बताया कि सांस से जुड़ी दिक्कतें इस समय तेजी से बढ़ी हैं। सांस लेने में तकलीफ, सीने में जकड़न, दर्द और खांसी की शिकायत वाले मरीज लगातार आ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि मौसम में अचानक बदलाव बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाल...