उरई, नवम्बर 23 -- उरई। सर्दी बढ़ने से गर्म कपड़ों के बाजार गुलजार होने लगे है। गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर मे कई जगह गर्म कपड़ों के बाजार लगा रखे है।वही दुकानदारों के मुताबिक, बच्चों के ऊनी कपड़ों की मांग सबसे ज्यादा है। व्यापारियों को उम्मीद है कि सर्दी बढ़ने पर कारोबार और अच्छा होगा। नवंबर बीतने को एक हफ्ते शेष बचा है। सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। धूप निकलने से दिन में ठंड का असर भले ही महसूस न हो पर सुबह-शाम की सर्दी लगने लगी है। इसके अलावा शादियों का शीजन शुरू हो गई है। इसका असर शहर के बाजार में ऊनी कपड़ों की दुकानों पर बढ़ते ग्राहकों के तौर पर देखा जा रहा है। अपनी जरूरत के हिसाब से ऊनी कपड़े खरीदने के लिए लोग बाजार पहुंच रहे हैं। बच्चे स्वेटर, जैकेट, मोजा,टोपा स्टालो,दस्ताने आदि की मांग ...