बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- चौधरी शीशराम एजुकेशनल सासाइटी की ओर से सर्दी व पाले में खराब हो रहे पौधों को साफ किया और उनको पानी दिया गया। संस्था के संचालक चौधरी कल्याण सिंह ने बताया कि उनकी ओर से हर साल ग्रीष्म काल में पौधरोपण किया जाता है। इसी क्रम में इस साल जून से जुलाई माह में लगभग तीन हजार पौधे लगाए गए थे, जिनकी देख-रेख की जिम्मेदारी भी वह निभा रहे हैं। ऐसे में जेवर मार्ग किनारे लगाए गए पौधों को निरंतर पानी दिया जा रहा है। रविवार को इसको लेकर विशेष अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...