इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- इटावा, संवाददाता। कड़ाके की सर्दी और रात से ही शुरू हुए कोहरे ने लगातार चौथे दिन भी लोगों को परेशान किया। रात से ही कोहरा गिरने लगा और सुबह भी कोहरा छाया हुआ था। धुंध भी थी। ज्यादा दूर का दिखाई नहीं दे रहा था। कोहरे से आने-जाने में काफी परेशानी हुई। हालांकि सर्दी के कारण कक्षा 12 तक के छात्रों की छुट्टी कर दी गई है इसलिए छात्र इस सर्दी से बचे रहे, लेकिन सड़क पर जो भी वाहन निकले वे दृश्यता कम होने के कारण परेशान रहे और काफी धीमी गति से वाहन चले। दिन के समय भी इन वाहनों को लाइट जला कर चलना पड़ा इनकी गति भी धीमी रही। कोहरे को देखते हुए हाईवे अथॉरिटी ने भी हाईवे पर वाहनों की गति धीमी रखने के लिए कहा है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। यही कारण रहा कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार कम रही।

हिंदी हिन्दुस्ता...