फतेहपुर, दिसम्बर 30 -- फतेहपुर। जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और कोहरे का फायदा उठा शातिर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। थरियांव थाना के बिलंदा गांव में घर के बाहर से सोमवार देर रात चोरों ने एक ट्रैक्टर ट्राली पार कर दी। सुबह जगने पर दुकानदार को मामले की जानकारी हुई। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। सराय सईद खां बिलंदा निवासी कमलेश ने बताया कि उसकी बिलंदा कस्बे में दुकान है। उसके पास दो ट्रैक्टर हैं। सोमवार रात वह खाना खाकर सो गया था। उसके दोनों ट्रैक्टर ट्राली दुकान के बाहर खड़े थे। कोहरे और सर्दी का फायदा उठा कर चोर रात में एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर ले गए हैं। सुबह जगने पर जानकारी हुई। पड़ोसियों ने बताया कि रात दो बजे के आस पास ट्रैक्टर स्टार्ट हुआ है। लेकिन सर्दी की वजह से बाहर उठकर देखने की हिम्मत नहीं पड़ी कि कौन ट्रैक्टर ...