रामपुर, जनवरी 13 -- जनवरी माह में कड़ाके की सर्दी का अनुभव हो रहा है। ऐसे मौसम में सांस और बीपी-शुगर आदि बीमारियों से जूझ रहे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ तो कम रही मगर इनमें सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज काफी आए हैं। चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों बुखार और गले में संक्रमण के मरीज बढ़े हैं। बीपी और शुगर के मरीज बिना चिकित्सक के परामर्श के दवाओं को न छोड़ें, नहीं तो उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है। सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि अस्पताल के सभी वार्डों में मरीजों को ठंड से बचाव के लिए रूम हीटर लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...