गाजीपुर, दिसम्बर 31 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में लगातार बढ़ अब बच्चों और बुर्जुगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ने लगी है। तापमान में निरंतर गिरावट, ठंडी हवाओं और घने कोहरे के चलते छोटे बच्चों में सर्दी-जुकाम के साथ-साथ निमोनिया के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसका सीधा असर जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी पर देखने को मिल रहा है। पर्ची काउंटर, दवा काउंटर पर मरीजों की भीड़ रही। जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 200 से अधिक बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसी तरह सीएचसी में 50 और पीएचसी पर भी सामान्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक संख्या में बच्चे परामर्श के लिए आ रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या उन बच्चों की है, जो निमोनिया से पीड़ित पाए जा रहे हैं। इसके ...