फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- -अब इनकी संख्या 72 से 78 तक हो गई है ----- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में बदलते मौसम का प्रतिकूल प्रभाव अब लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है। सर्दी, खांसी एवं सिर दर्द के मरीजों की संख्या में 80 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने लगी हैं। बीके अस्पताल की ओपीडी में एक सप्ताह पहले तक इन बीमारियों की संख्या 40 से 45 होती थी। अब इनकी संख्या बढ़कर 72 से 78 तक पहुंच गई है। इन दिनों में स्मार्ट सिटी में सुबह और शाम को अधिक ठंड रहती है और तापमान 13 डिग्री तक पहुंच रहा है। वहीं दोपहर के समय तेज धूप रहती है। इससे लोग गर्म कपड़े नहीं पहनते हैं। लोगों की मौसम के प्रति उदासीनता उन्हें बीमार कर रही है। सर्दी, खांसी, जुकाम, सिर दर्द और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को ही बीके अस्पताल ...