सिद्धार्थ, जून 4 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। देश में कोविड के बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रदेश स्तर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य स्तर से मिले निर्देश के बाद अब जनपद में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की कोविड जांच की जाएगी। यह जांच एंटीजेन किट से जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा। फिलहाल विभाग के पास अभी किट नहीं है। जिसके खरीदारी की तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल, पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में कोविड के मरीज मिल रहे हैं। इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसे ध्यान में रखकर प्रदेश स्तर से जनपद को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम के मरीजों का सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया गया है। जिनकी एंटीजेन किट के माध्यम से जांच कराने का निर्देश है। विभाग ने इस तरह क...