अररिया, अप्रैल 6 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पीएचसी कुर्साकांटा में इन दिनों ज्यादातर ठंढ़ी, खांसी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द व डायरिया के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ प्रणय प्रभात ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण सेहत खराब हो रहा है। बच्चे, बूढ़े सहित सभी उम्र के लोग बीमार पड़ रहे हैं। अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले ज्यादात्तर मरीज ठंढ़ी, खांसी, बुखार, जुकाम व डायरिया से संबंधित शिकायत लेकर आ रहे हैं। रात में हल्की सर्दी और दिन में तेज धूप से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। इस कारण से संक्रमण विमारियों में तेजी आई है। डॉ प्रणय प्रभात ने बताया कि सभी उम्र के लोगों को अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए। धूप में बाहर नहीं निकलना चाहिए। जरुरत पड़ने पर ही बाहर निकलना चाहिए। अगर निकलते हैं तो सिर पर ...