सोनभद्र, दिसम्बर 15 -- सोनभद्र/खलियारी, हिन्दुस्तान टीम जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान संर्दी, खासी, जुकाम के मरीजों की संख्या अधिक रही। खलियारी पीएचसी में कुल 108 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान सीएमओ डा. पीके राय ने आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निरीक्षण भी किया। नगवां ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी पर रविवार को सीएम आरोग्य मेला में कुल 108 मरीजों को दवा वितरण किया गया। फार्मासिस्ट अनूप कुमार ने बताया कि मेला में कुल 108 मरीजों को दवा वितरण किया गया है, जिसमें अधिकांश बुखार, खांसी, सुगर से सम्बंधित मरीजों का इलाज किया गया है। गर्भवती महिलाओं की जांच कर रही एएनएम सरस्वती देवी ने बताया कि हमारे यहां कुल 15 महिलाओं का वजन, बीपी, एचबी, एचआईवी क...