सिद्धार्थ, अगस्त 30 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। अगस्त माह के अंतिम समय में भीषण गर्मी का असर बरकरार है। यह माह सामान्य लोगों के लिए नुकसान देय साबित हो रहा है। बारिश व चिपचिपी गर्मी के चलते मौसमी बीमारी से परेशान मरीजों का मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में रेला उमड़ रहा है। शुक्रवार को ओपीडी में 1022 मरीजों ने परामर्श लिया। इसमें मौसमी बीमारी से पीड़ितों की संख्या सर्वाधिक रही। सर्दी, खांसी, जुकाम, हरारत से पीड़ित शामिल रहे। इन्हें चिकित्सकों ने बचाव करने की सलाह दी है। मेडिकल कॉलेज में फिजीशियन डॉ. सीबी चौधरी बताते हैं कि कभी-कभी बारिश होने से मौसम सुहाना हो जा रहा है। बारिश होने के कुछ समय बाद ठंडक का असर गर्मी में तब्दील हो जा रहा है। मौसम के बदलाव से चटकदार धूप निकल जा रहा है। मौसम में इस तरह का परिवर्तन होने के बाद लोग लापरवाही कर रहे हैं, ...