मधुबनी, अक्टूबर 30 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मौसम के बदलने से सदर अस्पताल में बीमार मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। गुरुवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ी। अस्पताल आने वाले अधिकतर मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम, डायरिया से पीड़ित थे। वहीं सुगर व बीपी बढ़ने की शिकायत के बाद भी मरीज पहुंचे थे। मिली जानकारी के मुताविक ओपीडी में करीब सात मरीज पहुंचे थे। इनमें से अधिकतर मरीज जेनरल मेडिसीन, गायनिक व ऑर्थो विभाग में आए थे। सुबह करीब 11 बजे निबंधन काउंटर पर मरीजों की भारी भीड़ पहुंची थी। बीते करीब 10 दिनों से ओपीडी में मरीजों की संख्या में काफी कमी आई थी। मगर छठ पर्व समाप्त होने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की भीड़ पहुंचने लगी। डॉ. विनय कुमार व डॉ. संजीव कुमार झा ने बताया कि इन दिनों मौसम में बदलाव की वजह से सर्दी, खांसी, जुकाम, डायरिया...