फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- नूंह। सर्दियों के मौसम को लेकर जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा पर काम शुरू कर दिया है। अवैध कट बन करने, ट्रैफ़िक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कोहरे से पहले स्कूली बसों की फिटनेस जांची जाएगी ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। मंगलवार को बैठक में जिला उपायुक्त अखिल पिलानीे ने यह आदेश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त है और सभी विभाग मिलकर सड़क हादसों को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए काम करें। उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिए कि अवैध पार्किंग, तेज गति और रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही स्कूली बसों की फिटनेस जांचने और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए। सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त हुए उपायुक्त लघ...