देहरादून, दिसम्बर 21 -- समूचे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राजधानी दिल्ली में मसूरी से ज्यादा पड़ रही है। वहीं, देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में भी कोल्ड डे महसूस हो रहा है। शांत वादियों से पहचान रखने वाले देहरादून में एक्यूआई 340 पहुंच गया। सर्दियों के मौसम में उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा आम समस्या है।सर्दियों में ही कोहरा क्यों बनता है? आर्टिकल में हम यह भी समझेंगे कि स्मॉग और फॉग में क्या अंतर है? मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इसके पीछे हवा में मौजूद नमी और गिरता तापमान सबसे बड़ी वजह है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. रोहित थपलियाल का कहना है कि हवा में हमेशा कुछ मात्रा में नमी यानी वाटर वेपर मौजूद रहती है। सर्दियों में जब तापमान गिरता है, तो यह वाटर वेपर ठंडी हवा के संपर्क में आकर संघनन यानी कंडेन्सेशन...