नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- सर्दियों का मौसम स्टार्ट होते ही लड़कियों की प्रॉब्लम बढ़ जाती है। दिनभर जो उन्हें स्किन केयर में बिताना पड़ता है। ड्राई स्किन, ड्राई लिप्स और ड्राई हैंड एंड फीट काफी इम्बेरेसिंग फील कराते हैं। खासतौर पर जब आपके हाथ बिल्कुल ड्राई और बेजान से दिखते हैं। तो जरा भी अच्छे नहीं लगते। हाथों को दिनभर मॉइश्चराइज करने के बाद भी स्किन सिकुड़ी हुई और रूखी सी दिखती है तो ये हैक ट्राई करें। जिसकी मदद से हाथों की स्किन रूखी और बेजान सी नहीं दिखेगी।नमक और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल स्किन को दोबारा से चमकदार और मॉइश्चराइज बनाने के लिए बस इस हैक को ट्राई करें। दरअसल, रूखी स्किन के साथ काफी सारी डेड स्किन हाथों पर जमा हो जाती है। जिसे अगर साफ कर लिया जाए तो हाथ बिल्कुल सॉफ्ट और शाइनी, मॉइश्चराइज दिखना शुरू हो जाएंगे। और डेड स्किन को हट...