नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- सर्दी हो या गर्मी का मौसम हरा धनिया हर सीजन में खाया जाता है। इसे खाने से सेहत को कई फायदे भी होते हैं और ये सब्जी-दाल का स्वाद बढ़ा देती है। हरा धनिया ज्यादातर लोग फ्रिज में स्टोर करते हैं, जिससे ये हरी बनी रहे। लेकिन सर्दी के मौसम में कुछ ही दिनों में इसकी पत्तियां पीली पड़ जाती हैं। अगर आप भी हरी धनिया के खराब होने से तंग आ चुके हैं, तो उसे स्टोर करने का सही तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। बिना धोएं- हरी धनिया बाजार से लाने के बाद उसे धोने की गलती न करें। धोने से पानी लगा रहता है और फिर ये पत्तियों को सड़ाने लगता है। अगर धोते हैं, तो फिर उसे अच्छे से सुखाकर रखें। वरना धनिया दो दिन में ही खराब हो जाएगी। एयर टाइट डिब्बा- धनिया को आप एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख सकते हैं। एयर टाइट डिब्बे में हरी धनिया खराब नहीं ...