नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- सर्दियों के मौसम में स्टाइलिंग थोड़ी सी मुश्किल हो जाती है। खासतौर से जिन गर्ल्स का बस्ट एरिया थोड़ा हेवी होता है, वो अक्सर शिकायत करती हैं कि स्वेटर पहनने के बाद वो और भी चबी लगती हैं। ये बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है। जैकेट या स्वेटशर्ट, कुछ भी वियर कर लो लेयरिंग के बाद बॉडी काफी हेवी लगने लगती ही है। लेकिन टेंशन वाली कोई बात नहीं है क्योंकि छोटी-छोटी टिप्स का ध्यान रखकर आप विंटर्स स्टाइलिंग को भी बेहतर बना सकती हैं। इमेज कोच और पर्सनल स्टाइलिस्ट आशी वर्मा एक वीडियो पोस्ट के जरिए बताती हैं कि अगर स्वेटर या जैकेट वियर करते हुए आप कुछ बातें ध्यान में रखें, तो आप ज्यादा चबी नहीं लगेंगी और स्टाइल भी बरकरार रहेगा। आइए जानते हैं।सही नेकलाइन चुनना है जरूरी स्वेटर की नेकलाइन भी डिसाइड करती है कि आप इसमें ज्यादा मोटी लगेंगी या...