नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Patta Gobhi Momo Recipe : अगर आपको बाजार में मिलने वाले मोमोज का स्वाद बेहद पसंद है और आप रोज शाम मोमोज खाने के लिए घर से बाहर निकल पड़ते हैं तो जल्दी ही आप अपनी तबीयत खराब कर सकते हैं। बाजार में मिलने वाले ज्यादातर मोमोज मैदे से बने हुए रहते हैं। जिनका सेवन लंबे समय तक करने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में मोमोज के लिए आपके क्रेविंग को समझते हुए आपके लिए लेकर आए हैं हेल्दी टेस्टी पत्ता गोभी मोमोज रेसिपी। यह रेसिपी ना सिर्फ हेल्दी है बल्कि खाने में भी बेहद टेस्टी और जूसी है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं घर पर कैसे बनाए जाते हैं पत्तागोभी मोमोज।पत्ता गोभी मोमोज बनाने के लिए सामग्री -1 मीडियम साइज पत्ता गोभी -आधा चम्मच नमक -आधा कप बारीक कटी हुई गाजर -आधा कप बारीक कटी हुई पत्ता गोभी -एक चौथाई कप बारीक कटी...