नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मशहूर अभिनेत्री मुनमुन दत्ता अपने स्टाइल और एलिगेंस के लिए जानी जाती हैं। चाहे ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न आउटफिट, मुनमुन हर बार फैशन गोल्स सेट करती नजर आती हैं। हाल ही में सामने आए उनके विंटर लुक ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है। सर्दियों के मौसम और फेस्टिव वाइब्स को ध्यान में रखते हुए मुनमुन ने ऐसा आउटफिट चुना है जो ना सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि बेहद कम्फर्टेबल भी लगता है। उनका यह लुक उन महिलाओं के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो ठंड के मौसम में भी एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं।लॉन्ग कोट: मुनमुन दत्ता ने इस लुक में लाइट शेड का लॉन्ग विंटर कोट कैरी किया है जिसमें फर डिटेलिंग इसे एक रॉयल और क्लासी टच देती है। कोट का फिट और टेक्सचर ठंड के मौसम के लिए ना सिर्फ परफेक्ट है, बल्कि यह...