नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में स्टाइल और लुक के साथ सेहतमंद रहने के लिए बॉडी को गर्म रखना भी बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप विंटर सीजन के लिए वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ कुछ ट्रेडिशनल भी सर्च कर रहे हैं तो इन सर्दियों में अपने लुक को चेंज और स्टाइलिश बनाने के लिए कश्मीरी फैशन का ट्रेडिशनल और यूनिक स्टाइल अपना सकते हैं। ये कश्मीरी आउटफिट आइडियाज, ना सिर्फ आपको स्टाइल देंगे बल्कि गर्माहट के साथ कम्फर्ट का भी अहसास करवाएंगे।ओवरसाइज कफ्तान अगर आप सर्दियों में कंफर्ट और स्‍टाइल दोनों एक साथ चाहते हैं, तो कश्मीरी ओवरसाइज कफ्तान ट्राई कर सकते हैं। जिसमें मुख्य रूप से फेरन (Phiran) शामिल है। यह एक पारंपरिक लंबा, ढीला गाउन होता है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों द्वारा ऊनी कपड़ों (जैसे स्वेटर, ऊनी सूट) की परतों के ऊपर प...