नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- सर्दियों में ठंड से बचने के लिए ज्यादातर महिलाएं शॉल का इस्तेमाल करती हैं। सूट, साड़ी हों या कोई वेस्टर्न वियर शॉल सभी के साथ अच्छा लगता है। लेकिन सही लुक के लिए इसकी स्टाइलिंग भी बेहद जरूरी है। अगर आप अभी भी नॉर्मली शॉल लपेट लेती हैं, तो इससे पूरा लुक खराब हो सकता है। आपने खुद भी नोटिस किया होगा कि शॉल लेने के बाद बॉडी ज्यादा वाइड और हेवी दिखती है और लुक भी सही नहीं आता। ये आमतौर पर गलत स्टाइलिंग की वजह से ही होता है। अब सवाल है कि फिर भला शॉल को कैसे कैरी करें, जिससे लुक भी बना रहे और ठंड भी ना लगे? इमेज कोच साक्षी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 3 गलतियों के बारे में बताया है, जो आपको शॉल लेते हुए अवॉइड करनी चाहिए। आइए जानते हैं।शॉल को वर्टिकल फॉल होने दें इमेज कोच बताती हैं कि आपको हमेशा शॉल को वर्टिकली फॉल हो...