नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- सर्दियों का मौसम शुरू होते ही विंटर फैशन में भी बदलाव देखने को मिलता है। कुछ साल पहले तक हुडी जैकेट ने कॉलेज गोइंग से लेकर ऑफिस जाने वाले युवाओं के दिल पर राज किया तो अब लोगों को टर्टलनेक स्वेटर का फैशन खूब पसंद आ रहा है। टर्टलनेक स्वेटर का फैशन बेहद स्टाइलिश और आरामदायक फैशन पीस माना जाता है। इसका हाई-नेक डिजाइन न सिर्फ ठंड से बचाव करता है, बल्कि पूरे आउटफिट में एक क्लासी और एलिगेंट लुक भी जोड़ देता है। इसके अलावा इस फैशन पीस की एक और चीज जो इसे खास बनाती है वो है, इसका हर आउटफिट के साथ सूट करना। ब्लेजर से लेकर कोट और जींस के साथ इसका मिनिमल और क्लासिक स्टाइल महिलाओं और पुरुषों दोनों के बीच काफी पसंद किया जाता है। आइए जानते हैं कैसे इस सर्दी टर्टलनेक स्वेटर को कैरी करके आप अपने लुक को बेहद क्लासी बना सकते हैं।ध्या...