नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- सर्दियों का मौसम शुरू होते ही अकसर छोटे बच्चों के पेरेंट्स को एक चीज जो अकसर परेशान करती है, वो है उनके बच्चे का रात को सोते समय कंबल खुद के ऊपर से हटाना। ज्यादातर माएं रात भर इस चिंता में कि कहीं उनके बच्चे को ठंड ना लग जाए, पूरी रात बच्चे को कंबल ओढ़ाने में लगी रहती हैं। नतीजा, उनकी कुद की नींद पूरी नहीं होती और वो अगले दिन थकान और कमजोरी महसूस करने लगती हैं। अगर आपका हाल भी कुछ ऐसा ही है तो आपकी टेंशन दूर करने के लिए पीडियाट्रिशियन संतोष यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में डॉक्टर संतोष बच्चों के ऐसा करने के पीछे एक नहीं बल्कि 5 साइंटिफिक कारण बताते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।रात को सोते समय बच्चे कंबल क्यों हटाते हैं? पीडियाट्रिशियन संतोष यादव कहते ह...