गाज़ियाबाद, नवम्बर 22 -- - अधिकांश ट्रेन के महिला बोगी में पुरुष यात्री भी सफर करते हैं जिससे महिला यात्रियों को परेशानी होती है - कई बार महिला यात्री सोशल मीडिया पर भी शिकायत कर चुकी है, महिला बोगी में आरपीएफ के जवानों की तैनाती होगी गाजियाबाद, संवाददाता। सर्दियों में सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न ट्रेन के महिला बोगी में जवानों की तैनाती की जाएगी। कई बार महिला यात्रियों ने सोशल मीडिया पर महिला बोगियों में पुरुष यात्रियों के रहने की शिकायत की। ऐसे में उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों यात्री ट्रेन में सफर करते हैं। इनमें कई महिला यात्री भी होती हैं, जो दफ्तर जाने के लिए रोजाना ट्रेन पकड़ने के लिए आती हैं। सामान्य बोगियों के साथ महिला बोगियों में भी बड़ी संख्या में महिलाएं सफर करती हैं...