कोटपूतली, नवम्बर 26 -- राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है और मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में लोग सर्दी से बचने के लिए बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन सर्दियों में नया जैकेट खरीदते समय सावधानी बरतना जरूरी है, खासकर अगर वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम वाली जैकेट हो। कोटपूतली बहरोड़ पुलिस ने सिटी प्लाजा में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो लॉरेंस बिश्नोई के नाम और लोगो वाली जैकेट बेच रहे थे। फिलहाल केवल बिकवाली करने वालों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई ऐसी जैकेट पहने हुए पाया गया तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए दुकानदारों में कृष्ण उर्फ गुड्डू, संजय सैनी और सुरेश चंद शर्मा शामिल हैं। इन जैकेटों की कीमत आमतौर पर 5 हजार...