नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- सर्दियों की दस्तक के साथ हरी सब्जियों की भरमार मार्केट में दिखने लगती है। ताजे हरी पालक और मेथी को देखकर तो बस मन ही ललचा जाता है। स्वाद के साथ ही इन सब्जियों को खाने के भी ढेर सारे फायदे हैं। लेकिन बच्चों और बड़ों को वहीं मेथी की सब्जी खिलाने की बजाय ये मजेदार डिशेज ट्राई करें। बच्चों को न्यूट्रशन और टेस्ट दोनों साथ मिलेगा।मेथी मटर पुलाव कितने लोगों के लिए : 04 कुकिंग टाइम 30 मिनट सामग्री: 'बासमती चावल: 1 कप 'मटर: 1/2 कप 'मेथी पत्ता : 1/4 कप 'कटी हुई धनिया पत्ती: 2 चम्मच 'कटा प्याज: 1 'कटी हरी मिर्च: 2 'तेजपत्ता: 1 'लौंग: 2 'इलायची: 2 'जीरा: 1/2 चम्मच 'चीनी: 1/2 चम्मच 'नमक: स्वादानुसार 'धनिया पाउडर: 1 चम्मच 'घी: 2 चम्मच 'पानी: आवश्यकतानुसार विधि: कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें तेजपत्ता, लौंग, इलायची और जीरा डालें।...