नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नवंबर-दिसंबर की सर्दियां घर में ही बैठे बीता रहे हैं, तो यकीन मानिए आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं। ये टाइम ट्रिप प्लान करने के लिए बेस्ट है। कहते हैं इस मौसम की खूबसूरती को महसूस करना है तो मसूरी-लंढौर की एक ट्रिप तो बनती है। पहाड़ों की हल्की धूप, शाम की ठंड और पहाड़ी कैफे की वाइब, ये ट्रिप किसी सपने से कम नहीं लगती। सबसे अच्छी बात है कि ये बजट फ्रेंडली भी है और 2 से 3 दिन भी काफी हैं, एक परफेक्ट ट्रिप के लिए। अगर आप भी सर्दियों में मसूरी-लंढौर हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बनाने की सोच रहे हैं, तो चलिए एक बजट फ्रेंडली प्लान जान लेते हैं। इस हिसाब से आपकी ट्रिप कम खर्चे के हो जाएगी और एंजॉय भी फुल होगा।मसूरी-लंढौर की ट्रिप में कितना खर्चा आएगा?ट्रैवल कोस्ट जानें अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करते हैं, तो बहुत ही...