नई दिल्ली, जनवरी 12 -- ठंड के मौसम में गरमा-गरम चाय हो और साथ में मसालेदार सी मैगी तो मजा ही आ जाता है। अब मैगी बनाने का तरीका हर किसी का अलग होता है। यूं तो लोग पानी में मसाला उबालकर भी मैगी बना लेते हैं, जो टेस्टी तो लगती है लेकिन सब्जियों वाली तड़का मैगी की बात ही अलग है। सर्दियों में हरी मटर भी आती है, जो मैगी में डालकर काफी टेस्टी लगती है। आज हम आपके लिए ऐसी ही विंटर स्पेशल मैगी की रेसिपी ले कर आए हैं, जो बनाने में तो आसान है ही साथ ही खाने में इतनी लाजवाब है कि हर कोई इसकी तारीफ करता है। बनाने का तरीका थोड़ा सा अलग है, जिससे टेस्ट भी काफी अच्छा आता है। अगर आप स्पाइसी खाना पसंद करते हैं, तो ये मैगी रेसिपी जरूर ट्राई करें।देसी तड़का मैगी बनाने के लिए सामग्री विंटर स्पेशल देसी तड़का मैगी बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की जरूरत होगी व...