नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- सर्दियां शुरू होते ही कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने लगते हैं। दरअसल, ठंड वायरस और बैक्टीरिया को पनपने में मदद करती है, लोग घर के अंदर ज्यादा रहते हैं जिससे संक्रमण फैलता है,और हवा में नमी कम होने से वायरस हवा में ज्यादा देर तक टिके रहते हैं। ऐसे में परिवार के सदस्यों और बच्चों की सेहत को अच्छा बनाए रखने की जिम्मेदारी अकसर घर की महिलाओं पर आ जाती है। इस मौसम में ज्यादातर घरों में गोंद और खजूर और अलसी के ट्रेडिशनल लड्डू बनाए जाते हैं। ये लड्डू इम्यूनिटी को बूस्ट रखकर व्यक्ति को जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने से बचाव करते हैं। अगर आप भी सेहत का ख्याल रखने के लिए गोंद अलसी के लड्डू बनाना चाहते हैं तो ये देसी रेसिपी आपको बहुत पसंद आने वाली है। ये लड्डू टेस्टी होने के साथ आपकी सेहत को भी अच्छा बनाए रखते हैं।...