गुड़गांव, नवम्बर 12 -- गुरुग्राम। ठंड बढ़ने के साथ ही सुबह के समय धुंध का असर दिखने लगा है, जिससे सड़कों पर दृश्यता कम हो गई है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, रोडवेज ट्रैफिक मैनेजर ने बस संचालन को लेकर सख्त सतर्कता के निर्देश जारी किए हैं। रोडवेज ने सभी बसों को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति सीमा पर ही संचालित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि धुंध के दौरान सड़क हादसों से बचा जा सके। चालकों को बसों के फॉग लैंप सहित हेडलाइटों और अन्य सभी लाइटों को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। इसको लेकर रोडवेज अधिकारियों ने बसों की जांच शुरू कर दी है। चालक-परिचालक को बसों में रिफलेक्टर और फॉग लाइट लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। परिचालकों को विशेष छूट: सामान्य नियमों के अनुसार, बस का परिचालक चालक के पास बस में आगे नहीं बैठ सकता है। हालां...