नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Broccoli Paratha Recipe : सर्दियों में कई तरह की सब्जियों के पराठे बनाकर खाए और परोसे जाते हैं। लेकिन आजकल युवाओं को क्रूसिफेरस वेजिटेबल्स के परिवार से आने वाली ब्रोकली पराठा का स्वाद बेहद भा रहा है। ब्रोकली एक हरी सब्जी है जिसे सुपरफूड माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स और फाइबर की भरपूर मात्रा सेहत को कई गजब के फायदे देती है। ब्रोकोली का पराठा ना सिर्फ खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है बल्कि पाचन तंत्र को मजबूत बनाने से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट, हार्ट हेल्थ और वेट लॉस करने में भी मदद कर सकती है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है टेस्टी और हेल्दी ब्रोकली पराठा।ब्रोकली पराठा बनाने के लिए सामग्री पराठे के आटे के लिए -2 कप गेहूं का आटा -1 बड़ा चम्मच तेल -1 छोटा चम्मच नमकपराठा भरने के लिए -1 छोटा ...