नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- सर्दियों के मौसम में छोटे बच्चों को खास देखभाल की जरूरत होती है।इसलिए मम्मियों के कई सवाल होते हैं, जो वो किसी एक्सपर्ट से पूछना चाहती हैं। इन्हीं में से एक कॉमन सवाल है कि क्या सर्दियों में बच्चे को सारा दिन डायपर पहनाकर रखा जा सकता है? ये कन्फ्यूजन होना आम है क्योंकि सर्दियों में अगर डायपर ना पहनाकर रखें, तो बच्चे के कपड़े गीले होना का डर बना रहता है, जिससे ठंड भी लग सकती है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ निमिषा अरोड़ा कहती हैं कि सर्दियों में आप बच्चे को सारा दिन डायपर पहना सकती हैं, बशर्ते आप कुछ बातों का ध्यान रखें। डॉक्टर 5 टिप्स शेयर करती हैं, जिनका ध्यान रखकर आप बच्चे को ठंड में पूरे दिन डायबपर पहनाकर रख सकती हैं।टिप 1: डायपर को समय पर बदलती रहें डॉ निमिषा कहती हैं कि सबसे पहली बात जो आपको ध्यान में रखनी है, वो है ड...