नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- ठंड शुरू होते ही स्किन की बैंड बज जाती है। अगर स्टार्टिंग से ही लापरवाही की गई तो एड़ियों का फटना शुरू हो जाता है। और, फिर चाहे कितने ही जतन कर लो लेकिन फटी एड़ियों से छुटकारा मिलने में टाइम लग जाता है। ऐसे में जरूरी है कि इसी समय से ही पैरों की केयर कर उन्हें सही तरीके से मॉइश्चराइज करना शुरू कर दें। जिससे ना केवल पैर सॉफ्ट और मॉइश्चराइज रहें बल्कि फटी एड़ियों की समस्या का भी सामना ना करना पड़े। तो चलिए जानें कैसे बनाएं फुट मास्क।फुट मास्क बनाने की सामग्री दो प्लास्टिक ग्लिसरीन कॉफी शहद एलोवेरा जेल मॉइश्चराइजर नारियल का तेल फुट मास्क बनाने के लिए बस ग्लिसरीन एक चम्मच, एक चम्मच कॉफी, आधा चम्मच शहद, एलोवेरा जेल एक चम्मच किसी प्लास्टिक बैग में डाल दें। साथ ही इसमे थोड़ा सा मॉइश्चराइजर और नारियल का तेल भी मिला दें। अब ...