नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- सर्दियों के मौसम में सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि पौधों को भी स्पेशल केयर की जरूरत होती है। आपने देखा होगा कि विंटर्स में घर के आंगन में लगे कई पौधे एकदम पीले पड़ने लगते हैं और कई तो पूरी तरह मुरझा जाते हैं। ऐसे में अक्सर कन्फ्यूजन होती है कि भला गलती कहां हो रही है। दरअसल सर्दियां शुरू होते ही पौधों की केयर अलग ढंग से करने की जरूरत होती है। इन्हें कब पानी देना है, कितना पानी देना है; ये सब बातें ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। गर्मियों की तरह अगर आप ज्यादा पानी दे देंगे तो जाहिर है पौधे खराब हो जाएंगे। गार्डनिंग एक्सपर्ट चेतना भल्ला ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए विंटर में प्लांट्स की केयर करने के कुछ टिप्स शेयर किए हैं, आइए जानते हैं।सर्दियों में पौधों को पानी कब देना चाहिए? चेतना भल्ला बताती हैं कि सर्दियों में पौध...