नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- सर्दियों में स्टाइलिश दिखना थोड़ा चैलेंजिंग जरूर होता है लेकिन सही आउटफिट सिलेक्शन से आप विंटर्स में भी अपने स्टाइल का सिक्का जमा सकती हैं। आमतौर पर गर्ल्स वेस्टर्न वियर के साथ जैकेट्स पेयर करती हैं, जो स्टाइलिश भी लगती हैं। लेकिन अगर आप सही जैकेट ना चुनें, तो पूरा लुक आउटडेटेड लग सकता है। ये महंगी भी मिलती हैं, तो जरूरी है कि एक बार ही सही जैकेट स्टाइल चुन लिया जाए। इमेज कोच और पर्सनल स्टाइलिस्ट आशी वर्मा कहती हैं कि अगर विंटर्स की शॉपिंग के लिए निकली हैं, तो भूलकर भी ये तीन तरह की जैकेट ना खरीदें। ये आउट ऑफ फैशन भी हो गई हैं और लगभग हर बॉडी टाइप पर खराब ही लगती हैं। तो आइए जानते हैं कैसी जैकेट्स आपको अवॉइड करनी हैं।शेरपा लाइन्ड डेनिम जैकेट अवॉइड करें पर्सनल स्टाइलिस्ट आशी कहती हैं कि इस विंटर सीजन आपको शेरपा लाइन...