नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- सर्दियों का मौसम आते ही पेड़-पौधों पर भी इसका असर दिखना शुरू हो जाता है। जहां कुछ पौधे हरे-भरे हो जाते हैं, तो वहीं कुछ पौधे सूखने और पीले पड़ने लगते हैं। मनी प्लांट भी उन्हीं पौधों में से एक है, जिसे सर्दियां बिल्कुल पसंद नहीं। इस दिनों इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और झड़ जाते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि इसकी केयर कैसे की जाए। मनी प्लांट को पानी कितना देना, खाद कब देनी चाहिए और इसे पीला पड़ने से कैसे बचाना है; ऐसे बहुत से सवाल अक्सर लोगों के रहते हैं। डिजिटल क्रिएटर चेतना भल्ला ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसी से जुड़ी कुछ टिप्स साझा की हैं, आइए जानते हैं।सर्दियों में इंडोर शिफ्ट करें मनी प्लांट सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट का सबसे बड़ा दुश्मन होती है, बाहर पड़ने वाली ओस। इसकी वजह से ही पत्ते पीले पड़ना शुर...