नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- सर्दियों में शरीर की गर्माहट और सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए लोग कई तरह की सब्जियों के सूप बनाकर पीते हैं। लेकिन आप अगर नॉनवेजिटेरियन है तो पाया सूप का जिक्र आपके लिए नया नहीं होगा। जी हां, सर्दियों में नॉनवेज पसंद करने वाले लोग खासतौर पर पाया सूप पीना पसंद करते हैं। पाया सूप में मौजूद कोलेजन, प्रोटीन, कैल्शियम, अमीनो एसिड, जिलेटिन, ग्लूकोजामाइन और कॉन्ड्रोइटिनकी प्रचुर मात्रा हड्डियों और जोड़ों को मजबूत बनाने के साथ वेट लॉस, स्किन और हेयर हेल्थ का भी खास ख्याल रखते हैं। यह सूप खासतौर पर सर्दियों में या बीमारी के बाद जल्दी रिकवरी करने के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आइए जानते हैं सर्दियों में पाया सूप पीने से सेहत को मिलते हैं क्या गजब के फायदे।सर्दियों में पाया सूप पीने से मिलते हैं ये 5 बड़े फायदेसूजन कम करत...