नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए कई कपड़े पहनने पड़ते हैं और ऐसे में फैशन थोड़ा छिप जाता है। विंटर्स में भी अगर आपको स्टाइलिश दिखना है, तो अपने स्कर्ट या लॉन्ग कोट लुक के साथ कुछ बूट्स शूज को मैच कर सकती हैं। जी हां, विंटर्स में बूट्स पहनने पर क्लासी और स्टाइलिश लुक मिलेगा और आपके फैशन सेंस की भी तारीफ होगी। चलिए आपको कुछ ट्रेंडी बूट्स शूज के डिजाइंस दिखाते हैं। पेंसिल बूट्स- स्कर्ट, शॉर्ट्स, कोट वाले लुक के साथ ब्लैक या ब्राउन पेंसिल बूट्स पहन सकती हैं। ये बूट्स हील की तरह दिखते हैं और स्टाइलिश होते हैं। इस तरह के बूट्स किसी भी स्टाइलिश वेस्टर्न वियर के साथ भी कैरी कर सकेत हैं। एंकल बूट्स- ऑफिस वाले फॉर्मल लुक या फिर कैजुअल वियर के साथ इस तरह के एंकल बूट्स कैरी करें। एंकल बूट्स आपको कंफर्टेबल और ट्रेंडी लुक...